Kunwar Pranav Singh Champion vs Umesh Kumar: उत्तराखंड में एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच चल रही तनातनी की वजह से रूड़की सहित हरिद्वार जिले में काफी तनाव वाले हालात पैदा हो गए हैं। तनाव की वजह हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच लंबे वक्त से चल रही राजनीतिक तनातनी है। दोनों नेताओं के बीच काफी महीनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी चल रही है लेकिन रविवार को यह बयानबाजी हिंसा में बदल गयी।

हुआ यह कि रुड़की में उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां मौजूद उमेश कुमार के समर्थकों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में कल से लागू हो जाएगा समान नागरिक संहिता, जानिए कैसे बदलेगी तस्वीर

यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों ने विधायक उमेश कुमार के आवास पर गोलियां चलाई हैं। वीडियो में चैंपियन के समर्थकों के हाथ में बंदूकें भी दिख रही हैं। जब चैंपियन उमेश कुमार के घर पर पहुंचे तो उमेश कुमार वहां नहीं थे। अपने कार्यायल पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उमेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल गई है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी। 

दिल्ली में कांग्रेस और AAP से ज्यादा दलित नेताओं को BJP ने दिया टिकट, सामान्य सीटों पर भी बनाया उम्मीदवार, इसका कितना फायदा मिलेगा?

चैंपियन के कैंप कार्यालय पहुंचे थे उमेश कुमार

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ अपशब्द कहने के बाद तनातनी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। इसके बाद शनिवार देर रात को उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और इस दौरान जमकर हंगामा हुआ था। उमेश कुमार ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को चुनौती दी थी कि वे उनके सामने आएं।

इसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुछ गाड़ियों में सवार होकर उमेश कुमार के रुड़की में स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंच गए और यह पूरा बवाल बढ़ गया।

‘…मुझे यूपी से अपना बुलडोजर भेजना पड़ा’, दिल्ली में ऐसा क्यों बोले योगी आदित्यनाथ। क्लिक कर जानिए पूरी खबर।