Dehradun Toll Plaza Accident: उत्तराखंड के देहरादून में हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देहरादून के डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के केबिन से टकराने के बाद पलट गया। सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा पर एक केबिन में जा घुसा और पलट गया, जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गई।

इस हादसे में एक युवती चोटिल हो गई, जिसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। जिस वक्त टोल प्लाजा के केबिन से ट्रक अनियंत्रित होकर टकराया, वहां एक कार भी खड़ी थी। साथ ही आसपास 4-5 लोग खड़े थे जो बाल-बाल बच गए। ट्रक के टकराते ही कार चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा लिया जबकि ट्रक पलटने के बाद मौके पर भीड़ लग गई।

लड़की की सूझबूझ से बची युवती की जान

इस भयानक हादसे में किसी की जान नहीं गई। यह घटना शनिवार के दिन की बताई जा रहा है जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ट्रक के केबिन में घुस जाने के बाद एक युवती ने तेजी दिखाते हुए अंदर मौजूद टोल प्लाजा कर्मी को बाहर निकाला। सोशल मीडिया पर इस लड़की की सूझबूझ की लोग सराहना कर रहे हैं। जबकि ट्रक के पलटने के कारण केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे

वहीं, देहरादून के इस टोल प्लाजा के शिफ्ट इंचार्ज अशोक यादव ने घटना के बारे में बताया कि ट्रक काफी तेज गति से आ रहा था। ड्राइवर मुताबिक, ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और इसी कारण टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने के कारण केबिन में रखे कंप्यूटर और अन्य सामान को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है।