उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए अभी दो हफ्ते ही हुए हैं और योगी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। अब योगी सरकार ने राशन कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 3 करोड़ 60 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इससे ‘वन नेशन-वन कार्ड’ की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

शपथ लेने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें निर्देश दिया था कि वह 100 दिन की कार्ययोजना उन्हें सौंपे। प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि वह राज्य के करीब 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड धारकों को डिजिटल लॉकर की सुविधा प्रदान करेगी। इसको लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने काम शुरू कर दिया है और इसे अपनी कार्ययोजना में शामिल भी कर लिया है।

क्या होंगे फायदे?: डिजिटल लॉकर के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को कई फायदे मिलेंगे। कई बार कोटेदार राशन कार्ड में कमी बताते हुए राशन देने से मना कर देते हैं, लेकिन डिजिटल लॉकर आने के बाद वह ऐसा नहीं कर पाएंगे। वहीं पर डिजिटल लॉकर के माध्यम से देश में कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपने हिस्से का राशन ले सकता है। साथ ही डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध होने के बाद राशन कार्ड के खोने या खराब होने का डर नहीं रहेगा।

डिजिटल लॉकर के माध्यम से लोगों को और सरकार को आसानी से पता चल जाएगा कि उसे कब और कितना राशन मिल पाया है। डिजिटल लॉकर एक ऐसा वर्चुअल लॉकर होता है जिसमें कोई व्यक्ति अपना महत्वपूर्ण आईडी कार्ड सुरक्षित रख सकता है। इसमें अकाउंट बनवाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है, जिसमें आप अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज रख सकते हैं और इसमें खोने का कोई डर नहीं होता।

बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला लिया था कि अब सरकार मुफ्त में मिल रहे राशन की अवधि बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि अब प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन जून महीने तक मिलेगा।