उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को नए अवतार में नजर आएं। वह सैफई के एक टोल प्लाजे पर खड़े ट्रकों की जांच करने लगे और इस दौरान खामियां सामने आने पर वह मौखिक रूप से अधिकारियों को सस्पेंड करने लगे। दयाशंकर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।

दयाशंकर सिंह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान इटावा जिले के सैफई स्थित फूड प्लाजा पर वह रुके। इसके बाद वह बाहर आये तो उनकी नजर बाहर ओवरलोडिंग खड़े ट्रकों पर पड़ी। इसके बाद मंत्री दयाशंकर सिंह सभी ट्रकों की जांच करने लगे। जांच के दौरान कई ट्रकों में ओवरलोडिंग मौरंग लदे हुए थे।

इसे देखते ही दयाशंकर सिंह वहां मौजूद अधिकारियों पर भड़क गए। वायरल वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि वह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक अधिकारी बृजेश यादव को सस्पेंड करने का मौखिक निर्देश भी वह दे देतें हैं। लेकिन फिर उससे पूछते हैं कि एन्फोर्समेंट से हो? वह बोलता है कि नहीं, मोहम्मद कय्यूम एन्फोर्समेंट से हैं। इसके बाद वह मोहम्मद कय्यूम को सस्पेंड करने का मौखिक निर्देश दे देतें हैं। इसके साथ ही मंत्री ने औरैया और जालौन के एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।

मंत्री दयाशंकर सिंह के औचक निरीक्षण के बाद इटावा जिले के एआरटीओ की ओर से चेकिंग अभियान शुरू किया गया चेकिंग अभियान दोपहर में शुरू हुआ और रात करीब साढ़े आठ बजे तक चलता रहा। चेकिंग के दौरान कुल 44 ट्रक पकड़े गए। इनमें आठ ट्रकों को सीज कर दिया गया जबकि बाकी ट्रकों के पेपर ठीक होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।

इसके पहले इसी वर्ष अप्रैल महीने में दयाशंकर सिंह ने घाटमपुर के अलियापुर टोल प्लाजा के पास खड़े 50 ओवरलोड ट्रकों के चालान कटवाए थे। रास्ते में घरों के आसपास लाइन से मौरंग-गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक दिखे तो मंत्री वहीं रुक गए। मौके पर मौजूद आरटीओ अफसरों से सभी ट्रकों के चालान कराए और फिर इसके बाद वह लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। बता दें कि परिवहन मंत्री को जानकारी मिली थी कि अलियापुर टोल के पास बड़े पैमाने पर मौरंग भरे ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही होती है।