उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (02-जून-2022) को पूरी कैबिनेट के साथ सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ देखी। लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहें। इस स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया, जिसकी जानकारी सीएम योगी ने खुद ट्वीट करके दी।

इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और सीएम योगी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है,जिस पर सोशल मीडिया यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। वसीम अकरम त्यागी (@WasimAkramTyagi) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “अक्षय कुमार अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करो। अपनी एक्टिंग में सुधार करो। एक अच्छी फिल्म अपने आप दर्शको में अपनी जगह बना लेती है। घटिया एक्टिंग और खोखली स्क्रिप्ट के यही परिणाम होते हैं कि तुम्हे प्रचार के लिए बीजेपी के घुटनों में गिरना पड़ता है। योगी-मोदी तुम्हारी फिल्म कब तक चलाएंगे?”

बीइंग ए ह्यूमन (@beingahuman122)  नाम के एक ट्विटर यूजर ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि “वाह रे सरकार, दिनों दिन उत्पादों पर और किताबों पर टैक्स बढ़ता जा रहा है और फिल्में टैक्स फ्री होती जा रही हैं। काफी ज्यादा विकास की ओर बढ़ रहा है हमारा भारत”

वहीं एसके (@thuphani) नाम के ट्विटर यूजर ने अक्षय कुमार की कैनेडियाई नागरिकता पर सवाल उठाते हुए लिखा कि “सिर्फ पैसा चाहिए इनको देश या इतिहास से कोई मतलब नहीं है इतना ही देश प्रेम हो तो कनाडा की नागरिकता क्यों ले रखी है इस देश में अपनों के साथ रहो”

अमित शाह ने भी देखी फिल्म: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (1-जून-2022) को दिल्ली में एक विशेष स्क्रीनिंग में ‘सम्राट  पृथ्वीराज’ देखी। इस दौरान उनके साथ परिवार के कई सदस्य, कई केंद्रीय और केंद्रीय गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद शाह ने कहा कि भारत सदियों से बाहरी आक्रमण से खिलाफ लड़ रहा है। पृथ्वीराज ने देश की संप्रभुता और भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। महिला अधिकारों का समर्थन करने वाली यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए।