सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक छोटे लाल वर्मा और भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों नेता एक समारोह में मंच पर भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में उन दोनों के बीच की बातचीत की तो आवाज नहीं आ रही है, लेकिन पास में बैठे लोग दोनों के बीच वचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

शमसाबाद का वीडियो: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेता आगरा के पास स्थित शमसाबाद में एक ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन करने आए थे। मंच पर बैठने के बाद दोनों में अभिवादन को लेकर आपसी विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों आपस में ही मंच पर भिड़ गए।

कैसे शुरू हुई कहासुनी: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। शमसाबाद में ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन करने बड़े नेताओं को बुलाया गया था। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेता भानु प्रताप सिंह मंच पर पहुंचे। जहां पहले से ही फतेहाबाद से भाजपा के विधायक छोटे लाल वर्मा मौजूद थे। दोनों नेताओं में बराबर की सीट पर बैठे हुए थें। कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही दोनों नेताओं के बीच आपस में बहस शुरू हो गयी।

कहासुनी के बाद वहां मौजूद पूर्व विधायक राजेद्र सिंह ने स्थिति को संभालने की कोशिश, लेकिन दोनों के बीच बात बनी नहीं जिसका वीडियो वहां उद्घाटन समारोह में आए किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस बीच अन्य लोगों ने भी दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों आपस में उलझे हुए दिखाई दिए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों के बीच अभिवादन को लेकर तीखी बहस शुरू हुई थी। इस मामले पर बाद में विधायक छोटे लाल वर्मा मीडिया से बातचीत में कहा कि भानु प्रताप सिंह का कहना था कि उन्होंने उनकी राम-राम नहीं ली, लेकिन ऐसा नहीं था। बाकी वे ही इस मामले में बता सकते हैं। इससे पहले भाजपा विधायक का ब्राह्मणों और ठाकुरों को लेकर दिया गया बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।