नोएडा में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उत्तर प्रदेश के बरेली और चित्रकूट में बीजेपी नेताओं ने जबरदस्त उत्पात मचाया और इससे कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे। बरेली में बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने नाली पर हुए विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की है। ऐसा आरोप महिला ने लगाया है।
बरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब इलाके में नाली का विवाद शुरू हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। अनुराधा रस्तोगी ने आरोप लगाया कि उनकी नाली बंद हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने नाली खुदवाई और इसके विरोध में बीजेपी नेता ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट की। अनुराधा रस्तोगी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 307 के तहत बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भी निशाना साधा है। वहीं आरोपी बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने कहा है कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया गया है और उन्होंने किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की है। बता दें कि इससे पहले नोएडा के श्रीकांत त्यागी ने एक सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था और उनकी तलाश जारी है।
चित्रकूट में बीजेपी सांसद के बेटे ने की मारपीट
वहीं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बीजेपी सांसद आरके पटेल के बेटे ने ढाबा कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। बीजेपी सांसद के बेटे सुनील पटेल कथित तौर पर ढाबा कर्मचारियों से रात 12 बजे खाना मांग रहे थे। लेकिन कर्मचारियों ने कहा कि खाना नहीं है, जिसके बाद बीजेपी सांसद के बेटे आपा खो बैठे और बंदूक की नोक पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। यह मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के सतना रोड पंचवटी ढाबे का है।
ढाबा कर्मचारियों ने इसके संबंध में पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि सुनील पटेल रात करीब 12 बजे दो गाड़ियों के साथ अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और उनके हाथ में असलहे थे। उन्होंने ढाबा कर्मचारियों से खाना मांगा, जिसके बाद खाना नहीं होने की बात पर सुनील पटेल भड़क गए और फिर ढाबा के कर्मचारियों के साथ उन्होंने मारपीट की।