मनीष साहू
2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में पीड़िता, जिसमें तत्कालीन भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, ने अपनी मां, छोटी बहन और चाचा सहित अपने परिवार के चार लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वे लोग सरकार और गैर सरकारी संगठनों से उसे मिले पैसे हड़प लिये हैं और उसे उसके घर से बाहर निकाल दिया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता अब शादीशुदा और गर्भवती है। उसने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके खिलाफ साजिश रची और सरकार और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से मिली आर्थिक मदद हड़प कर उसे धोखा दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी मां और बहन ने उन्हें दिल्ली में सरकार से मिले घर से खींच कर बाहर निकाल दिया।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया केस
उन्नाव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशि शेखर सिंह ने कहा, “पीड़िता की शिकायत के आधार पर, उसके चाचा, मां, बहन और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गुरुवार को आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।”
पीड़िता के चाचा हत्या के प्रयास मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं
पुलिस ने बताया कि मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता के चाचा हत्या के प्रयास के मामले में तिहाड़ जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं। उसने आरोप लगाया, “मुझे विभिन्न स्रोतों से आर्थिक मदद मिली। चूंकि मैं तब नाबालिग थी, इसलिए मेरा सारा पैसा मेरी मां के बैंक खाते में जमा था। मेरी शादी मई में हुई और मैं अब गर्भवती हूं। मेरी मां मुझे मेरे पैसे देने से इंकार कर रही है। मैंने अपनी मां के बैंक खाते के विवरण की जांच की और पाया कि उन्होंने 62 लाख रुपये दूसरे खाते में स्थानांतरित कर दिए हैं।”
पीड़िता ने बताया, “मेरे चाचा ने एक महिला मित्र की मदद से पैसे अपने परिवार के सदस्य के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए। जब मैं हाल ही में उनसे जेल में मिली, तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मेरे मामले (बलात्कार मामले) पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और वे और पैसे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित ने कहा कि सरकार और एनजीओ ने केस लड़ने में मेरी मदद की। इसलिए मैं समझ नहीं पा रही हूं कि मेरा पैसा कहां गया। मेरे चाचा पैसों के लिए मेरी मां और छोटी बहन को गुमराह कर रहे हैं।
मेरे चाचा के कहने पर मेरी मां और बहन ने मुझे उस घर से बाहर खींच लिया जो सरकार ने मुझे दिल्ली में दिया था। पीड़िता ने आरोप लगाया, मेरी छोटी बहन मेरे पति को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दे रही है।” उसने सरकार से अपील की कि वह उसके पैसे और घर वापस दिलाने में मदद करे। उन्होंने कहा, “मुझे अपना केस आगे बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत है।”