उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद से ही सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच नाराजगी चल रही है। दोनों नेताओं ने मीडिया में भी एक-दूसरे के खिलाफ बयान दिए। वहीं अब लम्बे समय बाद अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ दिखे हैं। दरअसल लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे और फिर वहां अखिलेश यादव भी पहुंच गए।

हालांकि दोनों नेताओं में बस शिष्टाचार भेंट हुई और ज्यादा बातचीत नहीं हुई। दोनों नेता अलग-अलग सोफे पर अगल-बगल बैठे हुए दिखाई दिए। अखिलेश यादव ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से शादी समारोह की फोटो ट्वीट की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “शादी समारोह।” ये शादी समारोह सोमवार को था, जिसमें अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ नजर आये। होली पर सैफई में मुलाकात के बाद अखिलेश और शिवपाल की ये पहली मुलाकात थी।

विधानसभा चुनाव के बाद से अखिलेश-शिवपाल के बीच नाराजगी चल रही है। शिवपाल ने मार्च में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले गए थे। शिवपाल-योगी आदित्यनाथ की मुलाकात पर अखिलेश यादव भी भड़क गए थे और उन्होंने यहाँ तक कह दिया था कि चाचा को बीजेपी अपने दल में शामिल क्यों नहीं करवा लेती है?

बाद में शिवपाल सिंह यादव ने भी अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर अखिलेश हमको बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो सपा से निकाल क्यों नहीं देते? शिवपाल ने कहा था कि अखिलेश यादव गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहें हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से भी मुलाकात की थी और उनसे मिलने के बाद कहा था कि अगर अखिलेश यादव चाहते तो आजम खान जेल से बाहर होते। शिवपाल-आजम की मुलाकात को भी सियासत के नजरिए से देखा जा रहा है। कयास लगायें जा रहे हैं कि दोनों नेता अलग मोर्चा बना सकते हैं।