उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सत्ताधारी दल भाजपा लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी है। भाजपा ने चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं की पूरी फौज उतार दी है और प्रचार के दौरान विपक्ष पर खूब हमले करते दिखाई दी है। हालांकि, इन चुनावों में विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था, बिजली-पानी के अलावा आतंकवाद, पाकिस्तान जैसे मुद्दे भी हावी रहे हैं। वहीं, एक टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से पूछा गया कि ये चुनाव कमंडल का है या मंडल का? इस पर उन्होंने कहा कि ये विकास का चुनाव है।
जेपी नड्डा ने ‘आजतक’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “ये न मंडल का चुनाव है और न कमंडल का चुनाव है। ये चुनाव विकास का चुनाव है और सुरक्षा का चुनाव है। माफियाराज को खत्म करने का चुनाव है, माफियाराज फिर से न पनपे, इसका चुनाव है।”
गैर-यादव ओबीसी समुदाय के मतदाताओं से जुड़े एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “वे जाति के आधार पर वोट नहीं दे रहे हैं, वे विकास के आधार पर वोट कर रहे हैं। लोग प्रधानमंत्री आवास योजना को वोट दे रहे हैं, लोग आयुष्मान भारत योजना को वोट दे रहे हैं। लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को वोट कर रहे हैं। लोग वोट कर रहे हैं पीएम किसान सम्मान निधि को।”
जेपी नड्डा ने दावा किया कि योगी सरकार के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं है बल्कि लोग इस सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सीएम योगी के हाथों को मजबूत करने के लिए अग्रसर है, आगे बढ़ा है और सक्रिय होकर जुड़ा है। नड्डा ने कहा, “आयुष्मान भारत पीएम मोदी ने दिया लेकिन पश्चिम बंगाल में यह लागू नहीं हुआ, दिल्ली में लागू नहीं हुआ। ऐसे में लोग समझते हैं कि वे किसको चाहते हैं और यहीं पर डबल इंजन की बात आती है। जनता ने देखा है कि उनके जीवन में किस तरह से बदलाव आया है।” नड्डा ने कहा कि एक जमाने में जातियों के नाम पर वोट बंटते थे और ये लोग वोट बैंक की राजनीति करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने इसको कम किया है।