उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को छठे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने दावा किया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ और अखिलेश यादव के पक्ष में लोग वोटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में ‘बाबा’ को नानी याद आ जाएगी। वहीं, गोरखपुर में मतदान करने के बाद सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा कि छठे चरण में जोरदार छक्के लगेंगे।

भारत समाचार से बात करते हुए रामगोपाल यादव ने कहा, “वाराणसी में होने वाली रैली समाजवादी पार्टी के अभियान को आगे बढ़ाने में काफी मददगार होगी। अखिलेश यादव के साथ विपक्ष के बड़े नेता हैं। भाजपा के लोग जैसी भाषा का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ कर रहे थे, वैसी ही भाषा का इस्तेमाल ये लोग अखिलेश यादव के लिए कर रहे हैं।”

रामगोपाल यादव ने कहा, “10 मार्च को चुनावी नतीजे आने शुरू होंगे तो बीजेपी के होश उड़ जाएंगे। काशी में जो बाबा विश्वनाथ बैठे हैं, वही बाबा विश्वनाथ बीजेपी को हरा रहे हैं।” वहीं, दूसरी तरफ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात की।

CM योगी बोले- लगेंगे जोरदार छक्के

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है। 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी।” सीएम योगी ने कहा कि पांच चरणों पर मतदान के बाद BJP पूर्ण बहुमत से काफ़ी आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि छठे चरण के चुनाव में जोरदार छक्के लगेंगे और भाजपा 275-300 के लक्ष्य की तरफ बढ़ेगी।

सीएम योगी ने कहा, “चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं। 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है। आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा।”