उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के अगले दौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोमवार को हरदोई पहुंची थीं। उन्होंने माधवगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता बिजली का बिल नहीं भर पा रही है। रोजी-रोटी नहीं चल पा रही है, किसान रातभर चौकीदारी कर रहा है लेकिन इसकी बात नहीं हो रही हैl

प्रियंका गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा, “नेता चुनाव के समय केवल आतंकवादी और पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। क्या आतंकवादियों की बातों से आपका पेट भरेगा। आपके जीवन में आतंकवादी आतंक कर रहा है या छुट्टा जानवर आतंक कर रहा है।” उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई आतंक कर रही है या आतंकवादी आतंक कर रहा है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जो महंगाई है, बेरोजगारी है, किसानों की समस्याएं हैं, महिलाओं पर अत्याचार हैं, चुनाव में इसकी बात क्यों नहीं हो रही है। इसलिए ये बातें नहीं हो रही हैं क्योंकि कुछ कहने का नहीं है। इसलिए ये बातें नहीं हो रही हैं क्योंकि इन पर ये लोग ध्यान देते ही नहीं हैं।”

प्रियंका गांधी ने कहा, “चुनाव आ गया है, अब समझ आ गया है कि किसान नाराज हैं, परेशान हैं तो कह रहे हैं कि छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने का उपाय करेंगे। पिछले 5 सालों से क्या सो रहे थे आप? क्या पांच सालों से आपको समय नहीं मिला?” प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा, “इनको बेरोजगारी दिख ही नहीं रही है और इसलिए ही 12 लाख सरकारी पद खाली रखे हैं।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी की जनता रोजगार, महंगाई से राहत, महिलाओं के सशक्तिकरण, किसानों की मजबूती, छुट्टा जानवरों से छुटकारा एवं महंगे बिजली बिलों से राहत की बात सुनना चाहती है, लेकिन प्रधानमंत्री फिजूल की बातें करते हैं। प्रियंका ने कहा, “एक ही पार्टी 3 सालों से आंदोलन कर रही है कि महंगाई घटाओ। दलितों, महिलाओं, बेटियों पर अत्याचार हुआ तब भी एक ही पार्टी सामने आई, वो है कांग्रेस।”