उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुरुवार को अयोध्या में थे। वहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके अलावा शुक्रवार को उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन भी किए। वहीं, सीएम योगी के हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए आने पर महंत राजू दास ने खुशी जताई, तो साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें (अखिलेश यादव) हिंदुत्व का एक बूंद भी खून है तो हनुमानगढ़ी के दर्शन करके दिखाएं।

महंत राजू दास ने अखिलेश यादव और पूर्व की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जिनके नेतृत्व में गोली चली हो, रामभक्तों के खून से रोड लाल हो गई हो, उन्होंने एक बार माफी नहीं मांगी। उसके बाद रोड शो कर रहे हैं। अगर जरा सा भी एक बूंद हिंदुत्व का खून है तो जैसे मुख्यमंत्री ने कल रोड शो किया और आज हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। वैसे ही अखिलेश यादव रामजन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के दर्शन करके दिखाएं।”

महंत राजू दास ने कहा कि पहले कहते थे कि विवादित मामला है, लेकिन अब तो कोई विवाद नहीं है न। राजू दास ने कहा कि हनुमानगढ़ी को लेकर तो कोई विवाद नहीं था लेकिन यहां भी कभी नहीं आए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम वोटों के डर के कारण यहां नहीं आते।

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए महंत राजू दास ने कहा, “वे कहते हैं कि भगवान उनके सपने में आते हैं तो वे अयोध्या आए थे तो भगवान राम ने उनको कुछ नहीं कहा क्या? भगवान राम ने कहा होगा न कि बेटा, मेरे भक्तों के ऊपर गोली चलाई थी, चलो उनसे माफी नहीं मांगी, मुझे टेंट में रखवाने की कोशिश की.. लेकिन कम से कम मेरे भक्त (हनुमानगढ़ी) के दर्शन कर लो।”

इसके पहले, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, “एक अखबार ने बाबा जी का नया नाम बाबा बुलडोजर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जबसे हवा बदली है, बीजेपी की भाषा भी बदली है।”