उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख ने आरोप लगाया कि ईवीएम मशीनों को बिना सुरक्षा के ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनें पकड़ी गई हैं। अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम ईवीएम को इस वजह से ले जा रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि बरेली में कचड़े की गाड़ी में EVM मशीनें पकड़ी गई हैं।

अखिलेश यादव ने पार्टी के लोगों से कहा, “उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा। मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें।”

अखिलेश यादव ने दावा कि बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है, इसकी घबराहट भाजपा को है। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन 300 सीटों तक पहुंच जाएगा। साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल्स पर भी प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा, “एग्जिट पोल इसलिए किए गए है कि जो चोरी करी जाए उसे ढका जा सके।” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने कहा, “एग्जिट पोल इसलिए किए गए है कि जो चोरी करी जाए उसे ढका जा सके। कल जो एग्जिट पोल के नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।”

आजम खां को जमानत, लेकिन नहीं आएंगे जेल से बाहर

दूसरी तरफ, सपा नेता आजम खां को राहत मिली है। जमीन हड़पने के मामले में आजम खां को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है लेकिन अभी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। दो मामलों में हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित है। आजम खां फिलहाल, सीतापुर जेल में बंद हैं।