यूपी की एक चुनावी सभा में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक वाकये का जिक्र कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बताया कि जब वो चौथी बार सांसद बने तो किस तरह से बीजेपी के सांसदों ने उनकी टांग खिंचाई करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।

ओवैसी ने बताया कि जब 2019 में सांसद बनने के बाद वो अपना सर्टिफिकेट लेने गए तो बीजेपी के 300 एमपी नारा लगाने लगे। लेकिन मैंने भी जय भीम का नारा लगाकर जवाब दिया तो बीजेपी के नेता सन्न रह गए। बाद में वो पूछने लगे कि ये तुम्हारे दिमाग में कैसे आया तो मेरा जवाब था कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मेरे दिमाग में नहीं मेरे दिल में है। उनका कहना था कि वो मजलूम और कमजोरों को ताकतवर बनाना चाहते हैं। ये ही उनके जीवन का मकसद है।

सोशल मीडिया पर कुछ ने उनकी सराहना की तो कुछ ने तंज भी कसे। सुहैल सिद्दकी ने लिखा- सर जालिमों के खिलाफ लड़ते रहिए इंशा अल्लाह एक दिन कामयाबी जरूर मिलेगी। मेरी दुआएं आपके साथ हैं। प्रवीन चटर्जी ने तंज कसते हुए कहा- सबसे बड़ा रजाकार अत्याचारी आज बात करता है जुर्म खत्म करने की? वाह रे बेवकूफ बनाना?

एक यूजर ने लिखा- भोली भाली जनता से सीधे झूठ और झांसे का खेल रहे हो हैदराबादी ओवैसी महोदय। तुम भी सिर्फ अपने को मजलूमों के कंधों का इस्तेमाल करके खुद को ताकतवर बनाना चाहते हो। स्वपनिल ने लिखा- चलिए फिर कश्मीर चल के 1989 जो कश्मीरी पंडितों के साथ जो अन्याय हुआ उसका इंसाफ करते है।

गौरतलब है कि बिहार में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के बाद ओवैसी यूपी में अपनी जड़े जमाने की फिराक में हैं। वो बीजेपी के साथ सपा पर बराबर हमला बोल रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव राम-श्याम की जोड़ी हैं। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं है। यह राम और श्याम की जोड़ी है।