Akhilesh Yadav: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया है। अब इस मसले पर सपा चीफ अखिलेश की बयान आया है। अखिलेश यादन ने इस मामले में बीजेपी को आडे़ हाथों लिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी हमेशा नफरत फैलाने और मतभेद पैदा करने की ऐसी गतिविधियां करती रहती है।

अखिलेश यादव ने हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े फूड उत्पाद पर लगे प्रतिबंध पर कहा, ‘मुख्य मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई हैं। बीजेपी हमेशा नफरत फैलाने और मतभेद पैदा करने की ऐसी गतिविधियां करती रहती है। वे एक और विषय पर चर्चा कर रहे हैं, यह है समुदायों के बीच दरार पैदा करने की उनकी रणनीति। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि यह सब काम एक रणनीति के तहत किए जा रहे हैं।

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी अखिलेश यादव ने भविष्यवाणी की। सपा चीफ ने कहा कि मुझे यकीन है कि भाजपा पांचों राज्यों में चुनाव हारेगी। समाजवादी पार्टी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा चीफ ने कहा कि मध्य प्रदेश में पहले एक विधायत था, वो तो होगा ही और हमारा पहले की अपेक्षा वोट प्रतिशत बढ़ेगा।

इसके साथ ही मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा ‘संस्थाएं मजबूत हो उससे देश मजबूत होगा। संस्थाएं निष्पक्ष होंगी तो संस्थाओं के प्रति जनता का भरोसा बढ़ेगा, वह चाहे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और चाहे प्रेस हो।’

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का बुनियादी समस्याओं महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी, गरीबों के इलाज से कोई मतलब नहीं है। लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। सड़कों पर सांड़ घूम रहे हैं। किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने जनता से जो वादे किए को उसमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है। किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। किसान संकट में है। छुट्टा जानवर किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं।

‘सपा 40 सीट जीत लेती है तो अखिलेश को PM बनाने की हैसियत में होगी’

बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान सपा राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर सपा 40 सीटें जीत लेती है तो पार्टी अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनवाने की हैसियत में होगी। वहीं सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण मय नंदा ने कहा था कि हम लोग बहुत खुश होते अगर नेताजी प्रधानमंत्री बन जाते। खुद ज्योति बसु जब प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो उन्होंने कहा था कि नेताजी को प्रधानमंत्री बनाओ, क्योंकि वह सबसे आदर्श उम्मीदवार हैं। हम लोगों के मन में यह दुख है कि नेताजी प्रधानमंत्री नहीं बने। नंदा ने कहा कि अभी हम लोगों के पास मौका है। 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत नजदीक है। हम लोग चाहते हैं कि हम लोगों का जो सपना अधूरा रह गया उसे पूरा करते हुए 2024 में इसी उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव को हम लोग भेजकर देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे।