उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं और शनिवार सुबह जैसे ही वह (योगी आदित्यनाथ) अपने आवास से बाहर निकल रहे थे, उनके सामने एक बच्ची खड़ी हुई दिखाई दी। यह बच्ची योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखनाथ मंदिर पहुंची थी और योगी आदित्यनाथ का इंतजार कर रही थी। योगी आदित्यनाथ की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी, उन्होंने बच्चों को अपने पास बुलाया।
बच्ची योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची और उनसे मुलाकात की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बच्ची से कुछ कहा और बच्ची से फोटो खिंचवाने के लिए भी कहा। सीएम योगी ने छोटी बच्ची से कहा कि, “फोटो लेना है, फ़ोटो खिंचवा लो।” सीएम योगी की इस बात पर बच्ची ने कहा कि जब हम आपसे मिलने आए तब आप कह रहें हैं फोटो खिंचवा लो। मासूम बच्ची की इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इसके बाद बच्ची फोटो खिंचवाने के लिए योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ी हो गई।
जब बच्ची योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवा रही थी, उस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, “थोड़ा हंस ले, जरा जोर से हंस ले, अरे जरा जोर से हंस।” योगी आदित्यनाथ ने छोटी सी मासूम बच्ची के साथ फोटो खिंचवाया और इसके बाद वह अपने आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में है और उन्होंने शनिवार सुबह ही भगवान नरसिंह की होलीकोत्सव शोभायात्रा में भाग लिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की जनता के साथ होली भी खेली और वह जनता पर अबीर-गुलाल फेंकते हुए भी नजर आए। बता दें कि यह शोभायात्रा 1944 से निकाली जा रही है और इसकी शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की थी।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण मुझे शोभायात्रा में शामिल होने का मौका नहीं मिला लेकिन इस बार मौका मिला है। जब आप इतिहास को देखेंगे तो आप पाएंगे कि महामारी सदैव अपने साथ भुखमरी को लेकर आई है। लेकिन पहली बार आपने देखा होगा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा प्रधानमंत्री मोदी जी ने करवाई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने एक बार फिर से राष्ट्रवाद और सुशासन के लिए सरकार चुनी है।