उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। यूपी के कोने-कोने से लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सैफई पहुंचे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मुलायम सिंह यादव के एक समर्थक ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले 35 सालों से चप्पल नहीं पहना क्योंकि उन्होंने नेताजी के लिए एक प्रण लिया था।
दरअसल वाराणसी के विशेश्वरगंज के रहने वाले श्यामू यादव ने 35 साल पहले प्रण लिया था कि जबतक ‘नेताजी’ प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। उन्होंने यह भी प्रण लिया है कि अगर वो इस जन्म में पीएम नहीं बन पायें, तो भी वह चप्पल नहीं पहनेंगे और आने वालों 10 जन्मों तक चप्पल नहीं पहनेंगे।
श्यामू यादव ने समाचार चैनल यूपी तक से बात करते हुए कहा, “नेताजी सबके मसीहा थे। मेरा संकल्प है कि जबतक नेताजी पीएम नहीं बन जाते, तब तक मैं चप्पल नहीं पहनूंगा। अगर इस जन्म में संकल्प नहीं पूरा हुआ तो अगले 10 जन्मों तक, जबतक वह पीएम नहीं बन जाते, तक तक मेरा प्रण जारी रहेगा।”
श्यामू यादव ने कहा, “जब मुलायम सिंह यादव पहली बार क्रांति रथ लेकर वाराणसी के सपा कार्यालय आये थे, तब मुझे लगा कि नेताजी पीएम पद के योग्य हैं। मैं उनसे चार बार मुलाकात की थी। मैंने अपने संकल्प के बारे में नेताजी को नहीं बताया था और न ही मैं बताता हूं। मुलायम सिंह यादव धरतीपुत्र थे। हमेशा वो कहते थे कि सपा को मजबूत बनाते रहो। नेताजी के लिए हमेशा डटकर सामना किया। चप्पल न पहनने के कारण समाज के लोगों के सारे ताने झेलता हूं और सारी यातनाएं सहता हूं।” बता दें कि एक समय ऐसा आया, जब मुलायम सिंह यादव अकेले 19 फीसदी मुस्लिम वोटों के दावेदार बन गए।
मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंचे, देखें वीडियो
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके गांव सैफई में किया गया। इस दौरान लाखों की संख्या में उनके समर्थक और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। देश के कई बड़े नेता भी अंतिम संस्कार में पहुंचे। योगगुरु बाबा रामदेव, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पहुंचे।