देशभर में ईद मनाई जा रही है और ईद के दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और 10 बार के विधायक आजम खान सीतापुर की जेल में बंद हैं।आजम खान उत्तर प्रदेश की राजनीति में काफी बड़ा और अहम नाम है। आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने कुछ दिन पहले एक बयान दिया था कि आजम खान ईद अपने परिवार के साथ मनाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली।

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने ईद के मौके पर ट्वीट कर पिता के नाम एक संदेश लिखा है। अब्दुल्ला आजम ने मीडिया को भी अपने ट्वीट के माध्यम से निशाने पर लिया है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, “वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका… की ज़बान मिली तो कटी हुई ,की क़लम मिला तो बीका हुआ।…… आपके बिना पहली ईद है, अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौक़ा ना लाए।”

आजम खान को 71 मामलों में जमानत मिल गई है लेकिन एक मामले में अभी भी उनकी जमानत होनी बाकी है। जौहर विश्वविद्यालय के लिए संपत्ति कब्जा करने के आरोप में आजम खान को जमानत मिलनी बाकी है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई थी लेकिन समय की कमी होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को ईद के कारण कोर्ट बंद है।

बता दें कि आजम खान के कारण उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी काफी हलचल मची हुई है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि आजम खान सरकार को माफीनामा लिखकर माफी मांगे और जेल से बाहर आकर समाज सेवा का काम करें। संजय निषाद ने अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया और कहा कि अखिलेश ने आजम खान का सिर्फ इस्तेमाल किया और आजम खान इस्तेमाल होते रहे।

वहीं ओमप्रकाश राजभर ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन उनके इस आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया, क्योंकि आज़म खान ने मिलने का वक्त नहीं दिया। आजम खान ने 22 अप्रैल को शिवपाल सिंह यादव से तो वहीं उसके बाद कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम से जेल में मुलाकात की थी।