Rakesh Tikait vs Ajay Mishra: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई। दरअसल अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बता दिया। वहीं अब राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के बयान पर पलटवार किया है।
अजय मिश्रा टेनी के दो कौड़ी वाले बयान पर पलटवार करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “हम तो छोटे आदमी हैं। 50 हजार आदमी लेकर गए थे, तीन दिन तक वहीं पर थे। कुछ तो बयान देगा ही। उसका लड़का जेल में बंद है, गुस्सा तो आएगा ही। हमें उनके बयानों पर कुछ नहीं कहना है। एक मुक्ति अभियान चलेगा लखीमपुर में, लखीमपुर में गुंडा राज है। इनकी (अजय मिश्र टेनी) दहशत है। वहां पर लोगों को डराने धमकाने का काम करते हैं। वहां गुंडाराज है। पहला मामला ही तो बयान से आया।”
राकेश टिकैत ने आगे कहा, “120 बी के मुजरिम हैं। इनको जिला बदर या राज्य बदर करना चाहिए, क्योंकि जांच प्रभावित हो सकती है। इस तरह की बयानबाजी न करे, क्योंकि इससे गवाहों को डराने का काम करते हैं। हमारा काम सिर्फ आंदोलन है और देश में कहीं भी आंदोलन होगा, तो लखीमपुर खीरी का नाम प्रमुखता से आएगा।
क्या कहा था अजय मिश्रा टेनी ने?
अजय मिश्रा टेनी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत, वीकैत जैसे कई आये, कोई कुछ नहीं कर पाया। मैं अच्छे से जानता हूं कि राकेश टिकैत को, दो कौड़ी का आदमी है, उसने दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जमानत जब्त हो गई। जिसकी दोनों बार जमानत जब्त हुई हो, मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं। मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया है। मैं सही के लिए लड़ रहा हूं और एक पैसे का भी गलत काम नहीं किया है।”
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में लखीमपुर काण्ड हुआ था, जिसमें 5 किसानों सहित कुल 9 लोगों की मृत्यु हुई थी। इसी मामले में अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा जेल में हैं। उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी लेकिन करीब ढाई महीने बाद सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी।