समाजवादी पार्टी में बगावत का दौर थम नहीं रहा है। सपा के राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव की ओर से परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की गई है, जिसके बाद उनके भाजपा पर भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। सुखराम सिंह यादव, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के करीबी रहे हैं। फिलहाल समाजवादी पार्टी से 2016 से राज्यसभा सांसद है। कुछ दिनों पहले उनका बेटा मोहित यादव भाजपा में शामिल हुआ था।

सुखराम सिंह यादव ने बैठक के बाद कहा कि “मुख्यमंत्री योगी लगातार प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनें, लेकिन उनसे कोई मुलाकात नहीं हो पाई थी। मैंने उनसे मिलकर बधाई दी है।” आगे उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ मेरी मुलाकात अच्छी रही”।

अखिलेश के साथ मतभेद: सुखराम सिंह यादव के अखिलेश यादव के साथ पार्टी विभाजन होने के बाद से लगातार मतभेद बने हुए हैं। वहीं मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि 2016 में पार्टी विभाजन के बाद से उनसे कहा गया था कि 2017 के चुनाव के बाद नेताजी को फिर से पार्टी का प्रमुख बना दिया जाएगा। कई चुनाव निकल चुके हैं लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया है।

शिवपाल और आजम खान नाराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के साथ आए शिवपाल यादव लगातार पार्टी से नाराज चल रहे हैं। अखिलेश यादव की ओर से पार्टी के विधायक दल नेताओं की बैठक में ना बुलाने से शिवपाल यादव नाराज हो गए थे जिसके बाद उन्होंने मीडिया में बयान भी दिया था ।

बीते रविवार को आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने रामपुर के एक पार्टी कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि आजम खान दो साल जेल में बंद है और उन्हें छुड़ाने के लिए कोई आंदोलन भी नहीं किया। वो सिर्फ एक बार आजम खान से सीतापुर जेल में मिलने गए, जिसके कारण वह आजम खान से कहेंगे कि जल्द कोई फैसला लेंगे।