कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी ने मुखिया और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की तुलना सड़क छाप लोगों और अनपढ़ लोगों से कर दी। आगरा के हुनर हाट में प्रस्तुति देने आए कॉमेडियन श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच हुई बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी बाते तो अनपढ़, सड़क छाप लोग और पान की दुकान पर खड़े लोग ही करते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे अखिलेश यादव से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि उनकी भाषा इस तरह की होगी। ऐसी बाते तो केवल सड़क छाप लोग ही करते हैं। वहीं, आगे उन्होंने इसे विधानसभा चुनाव में मिली हार की बौकलाहट से जोड़ते हुए कहा कि शायद यह हार का नतीजा हो सकता है।
बता दें, 25 मई 2022 को विधानसभा सत्र के दौरान अखिलेश यादव और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या में तू-तू मैं-मैं हो गई थी। मौर्या ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि “आप भी 400 सीट का दावा कर रहे थे, आप खुद 100 सीट ही जीत पाए हैं। आपका अभी कोई भविष्य नहीं है लेकिन आप कह रहे हैं कि सड़क किसने बनवाई, एक्सप्रेस-वे किसने बनवाई, मेट्रो किसने बनवाई है, ऐसा लगता है कि सैफई बेचकर बनवाया है।”
इस पर अखिलेश यादव भड़क गए और उन्होंने कहा, “तुम अपने घर या पिता जी से पैसा लेकर आते हो बनाने के लिए? राशन बांटा तो क्या पिता जी के पैसे से बांटा?” इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सीट से खड़े हो गए और उन्होंने सभी को मर्यादा में रहने की नसीहत दी। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश के बयान को लेकर आपत्ति जताई और सदन की कार्यवाही से इसे हटाने की मांग की।
वहीं, अखिलेश के बयान पर मौर्य ने कहा कि मैं सबका सम्मान करता हूं, अखिलेश ने मेरा अपमान किया होता तो ठीक था, लेकिन उन्होंने मेरे पिता और मेरे समाज का अपमान किया है। मुझे उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी। इसका जवाब जनता देगी।
अखिलेश ने अपने इस बयान पर 26 मई 2022 को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि जो जैसा बोएगा, वैसा ही काटेगा। हर किसी को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। मालूम हो कि सदन में हुई बहस को लेकर शिवपाल यादव ने नसीहत देते हुए कहा कि हर सदस्य को सदन में संसदीय भाषा का प्रयोग करना चाहिए।