उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान सामने आया है। राजभर ने दावा किया है कि 7 नवंबर के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर दिल्ली में बैठक, फिर इस पर फैसला लिया जाएगा।
एनडीए के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यूपी पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है। इसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी। इस बैठक में बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। उन सबसे चर्चा करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग जाएगी।
वहीं, बीजेपी के लखनऊ में होने वाले दलित सम्मेलन पर राजभर ने कहा कि बीजेपी ने दलित की 60 से अधिक जातियों को अपने साथ शामिल किया है। केवल जाटव ही अब मायावती के साथ हैं जो बचा है। राजभर ने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश याादव ने पिछड़ों के नाम पर केवल छलने का काम किया है।
वो अपनी सरकार रहते हुए कभी जातिगत जनगणना नहीं करा पाए। एक सहयोगी के तौर पर एनडीए की बैठक में मैं यह मुद्दा रखूंगा। सरकार की राज्य कार्यकारिणी और पीडीए यात्रा पर सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश केवल फोटो खिंचवाने के लिए साइकिल पर चलते हैं। उन्होंने पिछड़ों के साथ धोखा किया है। सिर्फ अपनी जाति के लोगों को टिकट दिया और उन्हें पदों पर बैठाया है।
क्या योगी कैबिनेट में शामिल होंगे ?
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी के पाले में आने के बाद से ही चर्चा थी कि राजभर को योगी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। दारा सिंह चौहान को भी मंत्री पद मिलने की संभावना थी। पर घोसी उपचुनाव परिणाम के बाद परिस्थितियां बदल गई। हालांकि , राजभर लगातार दावे कर रहे हैं कि वह और दारा सिंह चौहान मंत्री बनेंगे। बीजेपी की ओर से अभी तक काई बयान नहीं आया है।