कानपुर नगर निगम ने शहर के 124 मंदिरों को चिन्हित किया है और इन मंदिरों को पुनर्जीवित करने का फैसला किया है। मेयर प्रमिला पांडे के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम ने फैसला लिया है। दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मंदिरों का दौरा करने पहुंची थी, जहां पर वह स्थिति देखकर भड़क गईं और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।
इलाके के दौरे के दौरान मेयर प्रमिला पांडे की एक बिरयानी वाले से बहस हो गई और उन्होंने उनको सख्त हिदायत दी कि ऐसे नहीं चलेगा। आप मंदिर वाले स्थान को भी साफ सुथरा रखने का प्रयास कीजिए। बिरयानी वाले से उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारी मस्जिद की तोड़ कर कोई मंदिर बनाता, तो तुम्हें कैसा लगता? इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि मंदिरों की हालत ऐसी है कि देखकर आंखों में आंसू आ जाए।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि जब-जब मुगलों ने राज किया है, तब-तब उनके प्रथम टारगेट पर धर्म परिवर्तन और द्वितीय टारगेट पर हमारे मंदिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिन इलाकों का दौरा किया, वहां पर मंदिरों की हालत ऐसी है कि उसे देखकर आंखों में आंसू आ जाए।
कानपुर की मेयर विवादों में भी रहती हैं। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान उन्होंने वोट डालते हुए अपनी तस्वीर फेसबुक पर शेयर कर दी थी, जिसके बाद बवाल मच गया था और फिर प्रशासन ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। वहीं जब बीजेपी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली थी, उस समय कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने जश्न मनाने के दौरान एक अनोखा कार्य किया था। समर्थकों के बीच पहुंची मेयर ने बुलडोजर पर चढ़कर जीत का जश्न मनाया था।
कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे को रिवॉल्वर दीदी भी कहा जाता है। दरअसल वह मेयर बनने से पहले पार्षद रह चुकी हैं और बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। कहा जाता है कि वह अपने साथ हमेशा एक रिवॉल्वर लेकर चलती हैं और इसी कारण उन्हें रिवॉल्वर दीदी भी कहा जाता है। प्रमिला पांडे कई बार विवादों में भी रह चुकी हैं।