Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर लोकसभा सदन तक पहुंचने वाले सागर शर्मा के घर शुक्रवार को पुलिस की एक टीम पहुंची। पुलिस ने सागर के लखनऊ स्थित घर से उसके कुछ सामान और परिवार के सदस्यों की बैंक पासबुक जब्त की। यह दावा सागर के परिवार के सदस्यों ने किया है।
सागर के पिता रोशन लाल शर्मा ने बताया, ‘पुलिस मेरे बेटे के कुछ सामान और हमारे बैंक खातों की पासबुक अपने साथ ले गई। पुलिस ने एक कागज पर मेरे हस्ताक्षर भी करवाए, जिसमें उन वस्तुओं का विवरण था जो वे ले गए थे। पुलिस ने रोशन लाल से शुक्रवार को यहां लखनऊ के माणक थाने में पूछताछ की। रोशन लाल शर्मा पेशे से बढ़ई हैं।
शहर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘किसी दूसरे राज्य की पुलिस टीम यहां पहुंची थी और सागर का सामान जब्त किया’ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (यूपीएटीएस) भी सागर के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा है।
खुफिया एजेंसियों को उसके लखनऊ स्थित घर से एक डायरी भी हाथ लगी है। इस डायरी से कई रहस्य खुलने की आशंका जताई जा रही है। जांच एजेंसियां डायरी में लिखी बातों को समझने में जुटी हैं।
सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है और ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। सागर उन लोगों में शामिल है जो लोकसभा के अंदर तक पहुंचा और दर्शक दीर्घा से नीचे छलांग लगाते हुए नारेबाजी की और केन से रंगों वाला स्प्रे किया था। खुफिया एजेंसियों को सागर शर्मा के घर से मिली पर्सनल डायरी में कई देशभक्ति कविताएं और क्रांतिकारी विचार लिखे मिले हैं।
सागर की डायरी के पेज पर लिखा है ‘घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ डर भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग में दहक रही है, काश में अपनी स्थिति माता-पिता को समझा सकता। मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान नहीं रहा, हर पल उम्मीद लगाई। पांच साल मैंने प्रतीक्षा की कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की और बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं जो छीनना जानते हैं। ताकतवर वो है जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।’
सागर की डायरी के अन्य पेजों पर ‘इंकलाब जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे हुए हैं। उसने लिखा कि मैं अपनी जिंदगी वतन के नाम कर चुका हूं। अब वतन पर मरने की बारी आ गई है। सागर की डायरी के ये पन्ने साल 2021 में लिखे गए हैं। हर नोट के ऊपर उसने तारीख भी लिखी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस डायरी से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।