उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इन 100 दिनों के दौरान योगी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनवा रही है। तो दूसरी तरफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक एक कर योगी सरकार की खामियां गिनाई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 5 किलो राशन देकर गरीबों की शिक्षा छीनी जा रही है।

ओपी राजभर ने कहा, “95 प्रतिशत वोटर ऐसा है जितनी सरकारें बनीं उसको कुछ नहीं मिला। वो 5 किलो मुफ्त राशन को ही अपना विकास समझता है। भारतीय जनता पार्टी ये समझ गई कि 5 किलो राशन इन्हें दे दो तो ये इनके लिए विकास है। राशन देकर लोगों की शिक्षा छीनी जा रही है, उनका रोजगार छीना जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “100 दिनों की उपलब्धि हम गिनवा देते हैं। गरीब परिवारों के लिए अस्पतालों में जो दवाईयां सरकार देती है। 100 दिनों के अंदर 17 करोड़ रुपए की दवा एक्सपायर हो गई। ये उपलब्धि है। पिछड़े और दलित बच्चों को जो छात्रवृत्ति मिलती थी, उसमें ऐसा कानून ले आए कि अब 4-5 फीसद बच्चों को ही मिलेगी। गरीबों से शिक्षा छीन ली। तीसरा इन्होंने थाने पर तहसील में इन्हीं 18 मिनिस्टर्स की टीम बनाकर भेजी। इनकी रिपोर्ट आई कि दरोगा से लेकर डीएम सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।”

उन्होंने कहा कि अभी योगी सरकार में कई अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। पिछले 5 साल में आप की ही सरकार थी। हर विभाग में अधिकारी सस्पेंड हो रहे हैं। ये आपके ही अधिकारी थे ना। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने लखनऊ में कुछ नहीं किया। मायावती, अखिलेश और कांग्रेस का काम दिखता है, लेकिन बीजेपी का कोई काम नहीं दिखता है राजधानी में।

ओपी राजभर ने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने संविधान की शपथ ली, लेकिन ये संविधान को नहीं मानते हैं। बिना किसी आदेश के किसी का घर कैसे गिरा देंगे।