सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अक्सर ऐसे बयान दे देते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वे सुर्खियों में हैं। दरअसल उनसे महान दल के केशव देव मौर्य से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने सीधे मौर्य को फोन लगा दिया और उन्हें अपने कार्यालय बुला लिया।

यूपी तक चैनल के एक इंटरव्यू के दौरान ओम प्रकाश राजभर से पूछा गया कि क्या महान दल के केशव देव मौर्य उनसे नाराज हैं? तो इस पर राजभर ने कहा कि नहीं हमसे कोई नाराज नहीं है। हमसे कोई नाराज नहीं है कहते हुए ओपी राजभर ने केशव देव मौर्य को फोन मिला दिया। फोन पर उन्होंने बात करते हुए मौर्य से कहा, “जहां आप हैं हम आ जाएं, आपके साथ चाय ही पी लेंगे। कहां हैं आप। आइए हम आपको चाय पिलाते हैं।” इसके थोड़ी देर बाद केशव देव मौर्य भी ओपी राजभर के कार्यालय पहुंच गए।

इस दौरान केशव देव मौर्य ने भी नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि हम भाई-भाई हैं। हमारा दर्द और दवा एक ही हैं। पत्रकार ने केशव देव से सवाल किया कि क्या गठबंधन दलों में सब ठीक है? इस पर मौर्य ने जवाब दिया कि हमेशा सब ठीक रहा है और ओपी राजभर हमारे बड़े भाई हैं।

मौर्य ने कहा कि हम छोटे-छोटे दल हैं। तो हमारा दर्द भी एक ही है और दवा भी एक ही है, इसलिए हम दोनों का तो आपस में सामंजस्य है। हम चाहते हैं कि सभी दल दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लिए काम करें। कुछ भाई भटक कर भाजपा के साथ चले गए जो दलित-पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहते हैं।

इससे पहले अखिलेश और शिवपाल के बीच जारी जंग को लेकर राजभर ने कहा कि झगड़ा हर घर में होता है। वे एक ही हैं। उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे एक होंगे वो परिवार का मामला है, उनके घर का झगड़ा है। दूसरे पराए हो जाएंगे। वे एक परिवार के लोग हैं। बता दें कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच फिर से नोकझोंक की खबरें आने लगी हैं। शिवपाल ने तो यहां तक कह दिया कि वे चाहें तो उन्हें पार्टी से निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं शिवपाल कई मौकों पर यूपी की योगी सरकार की तारीफ करते भी नजर आए।