सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर में योगी सरकार के टैब्लेट वितरण प्रोग्राम में पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी की जमकर तारीफ की। लेकिन जब भगवा दल में शामिल होने की बात पर सवाल किया गया तो उसे नजरंदाज कर दिया। सगंठन के काम पर उनका कहना था कि हमने नया संगठन बनाने का काम शुरू कर दिया है।
जसवंतनगर के आईटीआई संस्थान में यूपी सरकार की तरफ से रविवार को स्मार्टफोन-टैब्लेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, इसलिए हम सभी को आत्मनिर्भर बनना है। आज बच्चों के लिए टैब्लेट और लैपटॉप बहुत जरूरी हो गए हैं। 2012-13 में लैपटॉप योजना का तानाबाना सामने आया था। अब मौजूदा सरकार इन्हें बांट रही है, यो छात्रों के लिए अच्छा है।
शिवपाल ने कहा कि इससे छात्रों का ज्ञान बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बेहतरीन काम कर रही है। गरीबों को फ्री राशन मिल रहा है। ये अच्छा है लेकिन हर व्यक्ति को 8 घंटे काम भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मनरेगा की मजदूरी 200 रुपये है पर हर व्यक्ति को 500 रुपये मजदूरी मिलनी चाहिए।
उनका कहना था कि सरकार जो कर रही है वो अच्छा है लेकिन इससे आगे की योजना पर काम किए जाने की सख्त जरूरत है। लोगों के पास काम होगा तो वो ज्यादा सुकून महसूस करेंगे। इससे उन्हें आत्म निर्भर बनने में मदद मिलेगी।
सपा चीफ के चाचा ने इस दौरान अपने बचपन किस्सा भी सुनाया। वह बोले कि जब वो पढ़ते थे उस दौरान स्कूल कच्चे ही हुआ करते थे। पक्के स्कूल बहुत कम थे। हम लोगों को कॉलेज भी अच्छे नहीं मिलते थे।
उनका कहना था कि लकड़ी की फट्टी पर वो पेड़ों के नीचे ही पढ़ाई करते थे। इससे वो लड़ाई भी करते थे। लेकिन उस समय का अलग मजा था। उनका कहना था कि आज चीजें बहुत ज्यादा बदली हैं। बच्चों के पास बेहतर साधन मौजूद हैं।