उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत से सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि उसके सहयोगी दल भी गदगद है। बीजेपी के सहयोगी दलों का स्ट्राइक रेट भी काफी अच्छा रहा है। भारी जीत से उत्साहित निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी का शासन रामराज्य जैसा है, जबकि पिछली सरकारों का शासन रावण राज जैसा था।

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि जिस तरीके से भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था ,उसी तरीके से मोदी जी ने योगी जी ने भारतीय जनता पार्टी ने हमें गले लगाया। जिस तरीके का प्यार और स्नेह भारतीय जनता पार्टी ने हमें दिया, मैं उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को मीडिया के माध्यम से धन्यवाद देता हूं। संजय निशाद ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए काम किया, उसी तरह से हमारे प्रत्याशियों के लिए भी किया।

डॉक्टर संजय निषाद ने आगे कहा कि, “निषाद पार्टी के कुल 11 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। 6 उम्मीदवार निषाद पार्टी के सिंबल “भोजन भरी थाली” पर जीते हैं। जबकि निषाद पार्टी के 5 प्रत्याशी भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर जीते हैं। साथ ही संजय निषाद ने बताया कि 5 प्रत्याशी बेहद कम अंतर से हारे हैं और 2017 में भाजपा जिन 9 सीटों पर हार गई थी, उनमें से 6 पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की है।”

वहीं अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल सोनेलाल का स्ट्राइक रेट भी चुनाव में 71% का रहा। अपना दल (सोनेलाल) ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 12 सीटों पर अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में 273 सीटें भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने जीती है।

यूपी में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे हैं। योगी आदित्यनाथ दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम योगी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे।

यूपी में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यालय पर संबोधन के दौरान कहा था कि यूपी चुनाव के नतीजों ने एक बात साफ कर दी है कि जनता-जनार्दन को जातिवाद की दृष्टि से देखना, उनका अपमान करना है। साथ ही पीएम मोदी ने इस जीत का श्रेय महिलाओं को दिया था।