उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यहां एक महिला वकील ने लाल कुर्ती पुलिस स्टेशन में खूब हंगामा किया। पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर बुधवार (24 अक्टूबर, 2018) शाम कचहरी से बाउंड्री रोड तक कार दौड़ाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला वकील को पुलिस स्टेशन लाया गया और सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि महिला वकील का कहना है कि जब वो गाड़ी लेकर अपने घर जा रही थीं तब नीरज मित्तल और व्यापार संघ के कुछ नेताओं ने उनकी गाड़ी के सामने आकर गाड़ी ठोक दी। मारने की कोशिश की। वकील के मुताबिक नीरज मित्तल और व्यापार संग के नेता तीन दिन से उन्हें मारने के लिए फॉलो कर रहे हैं। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकी दबाव में आकर वो समझौता कर लें। महिला वकील दीप्ति चौधरी और उनके साथी दरोगा सुखपाल सिंह के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों बीजेपी पार्षद मनीष चौधरी को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। तब पार्षद सामने आए वीडियो में पुलिकर्मी संग मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे।

वहीं एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने शिकायत की कि एक महिला ने शराब के नशे में उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान के बीच कहासुनी भी हो गई। इसके दोनों पक्षों को थाने लाया गया। यहां पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। कानून के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी के मुताबिक महिला एक वकील हैं जिनका पिछले दिनों हुए एक प्रकरण से संबंध था। आरोप है कि जिस वक्त पुलिस दीप्ति चौधरी को किसी तरह काबू कर थाने लाई तो उन्हें वहां भी खूब हंगामा किया। थाने में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर को भाजपा का आदमी बताया। यहीं उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भाजपा पार्षद के गुंडों ने उनकी कार को टक्कर मारी है।