Rahul Gandhi on Dalits: राहुल गांधी इस समय अमेरिकी दौरे पर हैं। उनके इस दौरे की शुरुआत से ही उनके द्वारा दिए गए कई बयानों पर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल आदतन ऐसे बयान देते हैं। अब राहुल गांधी द्वारा ‘दलितों’ को लेकर दिए गए बयान पर बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया आई है।

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी हैं।

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की सरकार (BSP Government) में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया।

बसपा प्रमुख (BSP Chief) ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।”

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भारत में मुस्लिमों (Indian Muslims) के साथ आज जो हो रहा है, वो 1980 में दलितों के साथ हो चुका है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए आरोप लगया कि बीजेपी सरकार के कुछ कार्यों का प्रभाव अल्पसंख्यकों और दलित व आदिवासी समुदायों के लोगों द्वारा महसूस किया जा रहा है।

‘बीजेपी का हो जाएगा सफाया’

गुरुवार को राहुल गांधी ने अमेरिका में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले तीन-चार विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सफाया कर देगी। राहुल गांधी ने इस दौरान दावा किया कि उनके पास बीजेपी को हराने के लिए जरूरी चीजें हैं और भारत में एक बड़ा हिस्सा बीजेपी का समर्थन नहीं करता।