देश में बुल्डोजर और अतिक्रमण पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। यह मामला अब हिन्दू-मुसलमान के तौर पर भी देखा जाने लगा है। मध्यप्रदेश के खरगोन के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में जिस तरह से अतिक्रमण के नाम पर बुल्डोजर का इस्तेमाल हुआ है, वो सवालों के घेरे में है। इसी को लेकर अब मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि मुसलमान अगर सड़कों पर उतर आएं तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश में महाभारत होने से कोई रोक नहीं सकता है।
तौकीर रजा के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जेलों में काफी जगह खाली है। किसी भी असामाजिक तत्व को उपद्रव करने की छुट नहीं दी जाएगी।
तौकीर रजा- बुल्डोजर की कार्रवाई से नाराज तौकीर रजा ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम मोदी धृतराष्ट्र हो गए हैं। आज के जो हालात हैं उससे देश बंटवारे की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 10 दिन बाद मीटिंग होगी, फिर जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन के जरिए एकता और भाईचारे का पैगाम दिया जाएगा।
रजा ने आगे कहा कि भाजपा वाले नफरत फैला रहे हैं, जिससे लोग भड़क रहे हैं। ऐसा ही रहा तो हिन्दुस्तान में महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता है। तौकीर रजा ने सपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगले चुनाव में वो मुसलमानों को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य- तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन और महाभारत वाले बयान को लेकर यूपी डिप्टी सीएम ने कहा है कि राज्य के जेलों में काफी जगह खाली है। असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगोन हिंसा और दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुल्डोजर का प्रयोग हुआ है। खरगोन में तो सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी तो वहीं दिल्ली में अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की गई है।