उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का मजाक उड़ाते हुए एक बेहद विवादास्पद टिप्पणी की है। गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन करने पहुंचे आजम खान ने कहा कि इस आदमी के हाथ का इशारा कहता है कि यह जमीन मेरी है और सामने वाला खाली प्लॉट भी मेरा है। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत दूसरे कई वरिष्ट सपा नेता मौजूद थे। आजम अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में बने रहते हैं। तीन दिन पहले ही आजम खान ने अपने बेटे को राजनीति में लॉन्च करते वक्त मीडिया पर निशाना साधा था। उन्होंने अपनी ही पार्टी की एक पूर्व महिला सांसद के बारे में कहा था, ‘हमने तो नाचने वाली को एमपी बना दिया।’
आजम खान ने डॉ अंबेडकर की प्रतिमा की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘पूरे सूबे एक व्यक्ति की प्रतिमा लगी पड़ी है। वह आगे हाथ का इशारा करके खड़े हैं। मतलब यह है कि जहां मैं खड़ा हूं वह तो मेरी जमीन है ही, सामने का खाली पड़ा प्लॉट भी मेरा है।’ आजम के बयान पर बीएसपी बेहद गुस्से में है। बीएसपी ने कहा कि आजम ने बाबा साहेब का अपमान किया है। इस पर समाजवादी पार्टी को जवाब देना पड़ेगा।
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कराए कामों की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने पुलिस व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी पुलिस ने आजम की भैंस खोजी और आगरा में बीजेपी नेता का कुत्ता भी ढूंढ लाये हैं।

