यूपी के सहारनपुर की रहने वाली सगुफ्ता ने पीएम मोदी को चिट्टी लिख न्याय की गुहार लगाई है और तीन तलाक खत्म करने की अपील की है। महिला की दो बेटियां और वह वर्तमान में गर्भवती है। महिला का कहना है कि उसका पति और ससुराल वाले उसका गर्भपात कराना चाहते थे, लेकिन मैंने अबॉर्शन कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पति ने मेरे साथ मारपीट करने के बाद तीन बार तलाक, तलाक… तलाक बोलकर तलाक दे दिया। यही नहीं उसे घर से बाहर भी निकाल दिया गया। अब महिला ने पीएम मोदी से न्याय की गुहार लगाते हुए ट्रिपल तलाक खत्म करने की मांग की है और पेट में पल रहे बच्चे की सुरक्षा की गुहार भी लगाई। महिला ने एएनआई से कहा, “मैंने ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। मैंने उन्हें वोट दिया है और मुझे उम्मीद है कि अब मुझे न्याय मिलेगा।”
महिला का आरोप है कि वह गर्भवती है और उसके परिवार वाले लगातार गर्भपात कराने का दबाव बना रहे थे। तीसरी बेटी ना हो जाए इस डर से 24 मार्च को पति और ससुरालवालों ने गर्भ गिराने का दबाव बनाया। विवाहिता ने गर्भ में पल रहे बच्चे का कत्ल कराने से साफ इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इसी दौरान गुस्से में उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोल दिया और घर से निकाल दिया। महिला ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की। महिला ने कहा कि पुलिस ने उसकी शिकायत ले ली और उसे सिर्फ भरोसा दिया गया कि इस मामले को देखा जाएगा। हमारी एफआईआर नहीं लिखी गई। महिला ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद मेरे भाई और पिता को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी।
Saharanpur: I wrote a letter to PM Modi requesting #TripleTalaq to be abolished, I voted for him, I hope I now get justice- Shagufta Shah pic.twitter.com/oXi9Ktefae
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2017
पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने पर महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर परिवार की सुरक्षा और तलाक को खत्म करने की गुहार की। इसके अलावा उसने चिट्ठी की कॉपी यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी को भी भेजी है।