उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पांच पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को अलॉट बंगलों के रख-रखाव, सजावट और रंग-रोगन पर पिछले 14 वर्षों में 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस रकम का लगभग 79 फीसदी, यानी 3.22 करोड़ रुपये केवल समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास हेतु दिया गया है। इन 14 वर्षों के दौरान, मुलायम अगस्‍त 2003 से मई 2007 तक मुख्‍यमंत्री रहे, मई 2007 से मार्च 2012 तक मायावती मुख्‍यमंत्री रहीं, मार्च 2012 से मार्च 2017 तक अखिलेश यादव ने सीएम पद संभाला, मार्च 2017 में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में भाजपा सरकार बनी।

इन सभी सरकारों ने लखनऊ में स्थित मुलायम, कल्‍याण सिंह, नारायण दत्‍त तिवारी, राजनाथ सिह, और मायावती के बंगलों के लिए 4 करोड़ रुपये जारी किए। मुलायम के आवास को 3.22 करोड़ रुपये अलॉट हुए। एक तथ्‍य यह भी है कि कुल रकम का एक बड़ा हिस्‍सा, 3.77 करोड़ अखिलेश यादव की सरकार के दौरान खर्च हुआ। मुलायम के बंगले के अलावा, अखिलेश सरकार ने तिवारी और कल्‍याण सिंह के बंगले को भी पैसा जारी किया।

द इंडियन एक्‍सप्रेस ने उत्‍तर प्रदेश के पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग से सूचना के अधिकार कानून के तहत कुछ जानकारियां मांगी थीं। 2004-05 से लेकर मई 2018 तक पूर्व मुख्‍य‍मंत्रियों के बंगलों की रिपेयरिंग और सजावट पर हुए खर्च का ब्‍यौरा मांगा गया था। विभाग ने जवाब में यह नही बताया कि इन पैसों से क्‍या काम कराया गया।

मई में, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि यह सभी खुद को अलॉट बंगले खाली कर दें। सबने आदेश का पालन किया। उसके बाद से अब तक यह बंगले किसी और को अलॉट नहीं किए गए हैं। एक अन्‍य आरटीआई के जवाब से पता चलता है कि पूर्व मुख्‍यमंत्रियों के लिए बने इन बंगलों में से कई इन पांच नेताओं को तब भी आवंटिंत किए गए थे, जब वे सत्‍ता में थे।

किसके बंगले को कितना पैसा मिला:

मुलायम सिंह यादव, 5 विक्रमादित्‍य मार्ग, लखनऊ को 3.22 करोड़ रुपये

एनडी तिवारी, 1-ए, मॉल एवेन्‍यू, लखनऊ को 48.84 लाख रुपये

कल्‍याण सिंह, 2, मॉल एवेन्‍यू, लखनऊ को 23.75 लाख रुपये

राजनाथ सिंह, 4, कालिदास मार्ग, लखनऊ को 7.65 लाख रुपये

मायावती, 13ए, मॉल एवेन्‍यू, लखनऊ 4.76 लाख रुपये