उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 21 फरवरी से दुनिया के नामी-गिरामी निवेशकों का सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन के जरिये योगी सरकार प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को दुनिया के सामने रखेगी और पूंजीपतियों से निवेश का आग्रह करेगी। इस सम्मेलन को सरकार बेजोड़ बनाने की तैयारी में है। निवेशकों के इस सम्मेलन का खास आकर्षण होगा एक रोबोट। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की खासियतों से लैस इस रोबोट में तीन भाषाओं में मेहमानों का स्वागत करेगा। यह रोबोट हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी समझने-बोलने में प्रवीण है। सम्मेलन में पहुंचे मेहमानों का स्वागत भी यह रोबोट इन तीन भाषाओं में करेगा। यहीं नहीं रोबोट में खास सिक्युरिटी फीचर्स लगाये गये हैं, इसके जरिये यह रोबोट सम्मेलन में मौजूद लोगों को पर निगार रख सकेगा। जिस कंपनी ने इस रोबोट को तैयार किया है उसका कहना है कि यह रोबोट इंसानों के व्यवहार का अध्ययन कर उसका डेटाबेस तैयार करेगा, फिर वह उसकी नकल भी कर सकता है।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने 21-22 फरवरी, 2018 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होने वाली #UPInvestorsSummit2018 के संबंध में बैठक की। pic.twitter.com/y4pP8L5YWb
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 18, 2018
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस रोबोट को बनाने वाले इंजीनियर मिलिंद राज ने कहा कि यह रोबोट अभी भी सीख रहा है। डेटा संग्रह करने के बाद यह इंसानों से भी बुद्धिमान हो जाएगा। यह रोबोट अपने सामने आने वाले शख्स की का रेटिना भी स्कैन कर सकता है। इस निवेशक सम्मेलन में देश की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। राष्ट्रपत रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे। सम्मेलन में यूपी में निवेश के लिए कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये जाएंगे।