जिले के नयागांव थानाक्षेत्र में किशोरी (16) के साथ घर में घुस कर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया हैं। किशोरी व बलात्कार का आरोपी 11वीं के छात्र हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नयागांव क्षेत्र की ग्यारहवीं की यह छात्रा शनिवार की रात 2 बजे जब अपने घर में सो रही थी तभी आरोपी अनुज पुत्र वीरेंद्र सिंह के गुनामई थाना नयागांव उसके घर में घुस गया और उसने इस किशोरी के साथ बलात्कार किया। नयागांव प्रभारी शिवकुमार के मुताबिक मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी अजयशंकर राय व एएसवी विसर्जन सिंह यादव ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।युवती से मोबाइल नंबर मांगने पर विवाद, चार घायल : जिले के निधौलीकलां थानाक्षेत्र के गांव साढूपुरा में युवक युवती से मोबाइल नंबर मांगने पर बवाल हो गया। युवती को जरिए मामले की शिकायत अपने भाई से किए जाने के बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं। पीड़िता युवती के भाई यतेंद्र ने बताया है कि बीते शुक्रवार को गांव के रंजीत ने उसकी बहन से मोबाइल नंबर की मांग की तो बहन ने इसकी शिकायत की। इस पर रविवार की सुबह उसकी पत्नी आशा आरोपी के परिवार में शिकायत करने पहुंची तो आरोपी हमलावर हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में हुई मारपीट में आशा के अलावा रंजीत, ऊषा व धीरेंद्र घायल हुए हैं। निधौलीकलां पुलिस के जरिए मामले में तहरीर मिलने व कार्रवाई किए जाने की बात की जा रही है।
लूट की योजना बनाते चार दबोचे : पुलिस ने अलीगंज रोड पर पवांस नहर के पास लूट की योजना बनाते चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, लुटेरों ने बीते 6 अगस्त को पटियाली में बीयर भरे ट्रक की लूट और 24 अगस्त को सकीट क्षेत्र में बीयर भरे ट्रक की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसएसपी अजय शंकर राय के अनुसार शुक्रवार की रात पवांस नहर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग खराब होने का फायदा उठाते हुए सिकंदराराऊ व रतिभानपुर के बीच ट्रकों पर कब्जा कर लूट को अंजाम देते थे व चालक व कंडक्टर को रास्ते में फेंक फरार हो जाते थे।