बिहार थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कंटेनर ने ढाबे के किनारे खडे ट्रकों को टक्कर मार दी, जिससे दो ट्रकों के बीच आराम कर रहे दो ड्राइवरों और दो हेल्परों की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष आमोद रंजन चौधरी ने  बताया कि ढाबे के पास दो ट्रक आगे पीछे खडे थे। दोनों ट्रकों के बीच खाली स्थान पर दोनों ही ट्रकों के ड्राइवर आराम कर रहे थे। उनके साथ दो हेल्पर भी थे। चौधरी ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने एक ट्रक को टक्कर मारी, जिससे दोनों ड्राइवर और हेल्परों की दो ट्रकों के बीच दबकर मौत हो गयी।