भाजपा की हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कैराणा से हिंदूओं के कथित पलायन के मुद्दे पर चर्चा करने के बाद भाजपा ने फैसला किया है कि इस मुद्दे को प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी उठाया जाएगा। पार्टी के उच्च नेतृत्व ने अपने नेताओं को इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इस मुद्दे से भाजपा जुड़ी हुई है क्योंकि शामली से भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने 346 परिवारों की लिस्ट जारी करके इस मुद्दे को उठाया था। सिंह ने कहा था कि कैराणा से हिंदू परिवार समुदाय विशेष के डर की वजह से पलायन कर रहे हैं।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सिंह को सोमवार को हुई बैठक में शामिल नहीं होने की छूट दी। सिंह को शामली में ही रहने और इसका मुद्दे का नेतृत्व करने को कहा गया है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि भाजपा इस मुद्दे को लेकर चिंतित है । साथ ही कहा था कि पार्टी की एक टीम कैराणा जाएगी और उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर शाह फैसला लेंगे। बुधवार को आठ सदस्यों की टीम कैराना जाएगी।
Read Also: मुसलमानों के डर से भागने वाले हिंदुओं की लिस्ट गलत साबित होने पर BJP MP ने कहा- चेक करूंगा
सोमवार को सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को कहा था कि वे एक और लिस्ट जारी करेंगे, जिसमें शामली जिले के दूसरे कस्बों से पलायन कर चुके परिवारों का नाम होगा। साथ ही कहा कि वे सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से पलायन कर चुके परिवारों की लिस्ट भी जारी करेंगे। वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने झूठ फैलाने के लिए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा उन पर निशाना साधने के लिए दूसरे कारण ढूंढ़े।