सपा से निष्काषित किए गए सीतापुर की बिसवां सीट से विधायक रामपाल यादव ने कहा है उनकी कभी भी हत्या हो सकती है। उन्होंने अपनी हत्या के लिए यूपी सीएम को निशाना बताते हुए कहा है कि उन्हें अखिलेश यादव से जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या कभी भी हो सकती है, इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इसके लिए मैंने राष्ट्रपति, सु्प्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, प्रधानमंत्री तथा गर्वनर सभी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।
बता दें कि सपा के पूर्व विधायक रामपाल यादव का नाम अवैध निर्माण की वजह से खबरों की सुर्खियों में आया था। रामपाल ने अखिलेश यादव को कौरवों का दुर्योधन बताते हुए कहा कि उन्हें यूपी सीएम से खतरा है।
रामपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने अखिलेश सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि यह सरकार अंग्रेजों से ज्यादा अत्याचारी सरकार हैं। एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर टिकट दिए गए थे। जब मैंने इन सब मामलों पर आवाज उठाई तो प्रदेश सरकार ने मेरे ऊपर करवाई करवाना शुरू कर दिया।
समाजवादी पार्टी के निष्कासित विधायक रामपाल यादव रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। रामपाल ने कहा कि अखिलेश सरकार के पीछे कुछ शैतानी ताकते काम कर रही हैं। जिसकी वजह से सरकार अवसरवादी सरकार हो गई है। सरकार में मुख्यमंत्री कुछ लोगों के कहने पर काम कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि मायावती ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर केवल पोटा लगाया था लेकिन अखिलेश यादव ने मेरे ऊपर पोटा-सोंटा दोनों चलाया है।
मेरा सब कुछ खत्म कर दिया है। अब लड़ने के अलावा मेरे पास कुछ नहीं बचा है। जितना अत्याचार मेरे ऊपर हुआ है मुगल शासन में भी किसी के ऊपर इतना अत्याचार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी हो गयी है।