जिले में अतर्रा थानाक्षेत्र के ओरहा गांव के निकट मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। क्षेत्राधिकारी किरन सिंह चौहान ने आज यहां बताया कि अतर्रा डिग्री कॉलेज का छात्र कुलदीप :22: अपने दो साथियों के साथ कल मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसके वाहन को टक्कर मार दी।

चौहान ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया जा रहा था कि कुलदीप ने रास्ते में ही दम तोड दिया। उसके बाकी दो साथियों की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि टैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।