जिले फेफना थानाक्षेत्र में जीप और डीसीएम की टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बिहार के बक्सर से सवारियों को लेकर बलिया आ रही जीप फेफना गांव के पास कल देर शाम बलिया की ओर से आ रही डीसीएम ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में जीप चालक :उम्र लगभग 30 वर्ष: और रानी :22: की मौत हो गयी। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।