इजरायल और फिलिस्तीन के बीच पिछले 9 दिनों से भयंकर युद्ध चल रहा है। इजरायल ने गाजा में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 5 घंटे का समय दिया है। इजरायल ने लोगों को अल्टीमेटल दिया है कि वह दोपहर 2 बजे तक सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। इस बीच लखीमपुर खीरी में एक सिपाही को फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगना और उसका सपोर्ट करना भारी पड़ गया।
इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच लखीमपुर खीरी जिले में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को फिलिस्तीन का समर्थन करने और उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया ”लखीमपुर खीरी में तैनात एक कांस्टेबल सुहेल अंसारी के बारे में पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया पोस्ट में, उसके द्वारा फलस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने और उसका समर्थन करने के तथ्य सामने आये हैं।”
यूपी पुलिस का कांस्टेबल निलंबित
डीएसपी ने आगे कहा कि पुलिस अधीक्षक (SP) ने इसका संज्ञान लेकर इसके विरूद्ध एक जांच बिठाई जिसके बाद अंसारी को आज निलंबित कर दिया गया है। डीएसपी सिंह ने कहा कि जांच जारी है और अन्य तथ्य खंगाले जा रहे हैं। हालांकि कांस्टेबल का किसी संगठन से जुड़ाव या अन्य कोई महत्वपूर्ण तथ्य का पता नहीं चला है, पर छोटी-मोटी शिकायतें मिली हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी पोस्ट
सिपाही सुहेल अंसारी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें सिपाही ने फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगा था। शिकायत में सिपाही सुहेल अंसारी की फेसबुक प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट और फेसबुक स्टोरी का स्क्रीनशॉट टैग किया था। इसमें फिलिस्तीन को सेफ करने की बात कहकर रुपये सीधे हमास को भेजने की बात लिखी थी।
मामला यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो एसपी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एएसपी को जांच सौंपी।डीजीपी से X (ट्विटर) पर शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी थी। जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी कांस्टेबल सुहेल बरेली का रहने वाला है और लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है।