नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस छिछली राजनीति कर रही है। सोमवार (13 जून, 2022) को प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को तलब कर कई घंटों पूछताछ की। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं तक ने जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट कर कहा, “गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी जी को केंद्रीय जांच एजेंसियों के कई बार तलब करने पर प्रदर्शन का ढोंग नहीं किया गया,उन्हें पता था वह बेगुनाह हैं, जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया। इसके उलट कांग्रेस राहुल गांधी को बचाने के लिए कांग्रेस की छिछली राजनीति का जवाब जनता देगी!”

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशायल ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी कर 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश नहीं हो सकीं और उन्होंने किसी अन्य तारीख की मांग की थी।

इसके बाद बीते शुक्रवार (10 जून, 2022) को उन्हें फिर से समन जारी कर 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया। वहीं, राहुल गांधी से सोमवार (13 जून, 2022) को ईडी ने पूछताछ की है।

पहले दिन करीब 8 घंटे चली पूछताछ
सोमवार को करीब 8 घंटों की पूछताछ के बाद राहुल गांधी आज दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए हैं। आज भी कांग्रेस नेता और पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर राहुल की पेशी का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दिल्ली में हैं और कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं।