उत्तर प्रदेश के कानपुर में 3 जून को राष्ट्रपति, प्रधामंत्री और मुख्यमंत्री मौजूद थे लेकिन कार्यक्रम स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही दो समुदायों में हिंसक झड़प हुई और जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई। हालांकि पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि पत्थरबाजों की संपत्ति जब्त की जाएगी और पुलिस ने कई आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई भी की।

वहीं यूपी के उन्नाव के चर्चित इंस्पेक्टर धर्मराज एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने शायरी के माध्यम से दंगाइयों को चेतावनी दी है और यहां तक कह दिया कि ये दिल्ली नहीं है, ये उत्तर प्रदेश है। बता दें कि धर्मराज पहले भी कई बार शायरी के माध्यम से सुर्खियों में रह चुके हैं। यूपी चुनाव के दौरान भी उनकी शायरी काफी वायरल हुई थी।

इस बार उन्होंने अपनी शायरी में कहा, “पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे। शेर है शेर ये बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है ये, दिल्ली नहीं है। गुंडे और गुंडों के सभी झमेले जाएंगे और दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे। बुरा किया है अब अच्छा अंजाम नहीं मिलने वाला, अगर बबूल बोये हो तो आम नहीं मिलने वाला। खेल जो तुमने खेला, वही खेले जाएंगे, दंगा करने वाले बलभर रेले जाएंगे।”

बता दें कि कानपुर हिंसा को लेकर पुलिस ने अबतक 38 गिरफ्तारियां की है और प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बड़ी साजिश रची गई थी। सोमवार को भी पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एटीएस की टीम भी सक्रिय है। वहीं पुलिस अब ऊँची इमारतों पर ड्रोन से नजर रख रही है और इमारतों में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया जा रहा।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर घटना के लिए बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है। ओवैसी ने कहा कि कानपुर में 35 लोगों पर एनएसए लगा दिया जाता, लेकिन घटना की जिम्मेदार आराम से घर में बैठी हैं।