पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच कुवैत ने भारत को गाय के गोबर का बड़ा ऑर्डर दिया है। खजूर की खेती के लिए गाय के गोबर का ऑर्डर दिया गया है। दरअसल, वहां पर वैज्ञानिकों ने खजूर की खेती में गाय के गोबर का इस्तेमाल किया तो, पाया कि इससे उपज बढ़ जाती है। इसे देखते हुए कुवैत ने भारत को इतना बड़ा ऑर्डर दिया है।
कुवैत को राजस्थान और यूपी से गाय के गोबर की पहली खेप भेजी जा रही है,जिसमें 192 मीट्रिक टन गोबर की आपूर्ति की जाएगी। सांसद राधा मोहन सिंह ने बताया कि कुवैत वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग में पाया कि खजूर की खेती में गाय का गोबर काफी फायदेमंद है। कुवैत से ऑर्डर मिलने के बाद भारत से गाय के गोबर के निर्यात की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
उन्होंने कहा कि भारत गाय के गोबर का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, अब सरकार भी इसके निर्यात पर फोकस करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है। गाय के गोबर की पहली खेप बुधवार को भेजी जा रही है, जिसे रेल के जरिए राजस्थान के कनकपुरा से मुंबई भेजा गया। यहां से जहाज के जरिए ऑर्डर कुवैत भेजा जाएगा। कस्टम विभाग की निगरानी में जयपुर के टोंक रोड स्थित श्री पिंजराकोल गौशाला में सनराइज ऑर्गैनिक पार्क में गोबर को पैक किया गया है।
बता दें कि बीते दिनों पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर खाड़ी देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। इनमें कुवैत भी शामिल था। इसके बाद, भारतीय विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि यह सरकार के विचार नहीं हैं, अगर किसी डिबेट या सोशल मीडिया पर कोई अपने विचार जाहिर करता है तो उससे सरकार का कोई संबंध नहीं है। इस बारे में सभी खाड़ी देशों को भी सूचित कर दिया गया था। साथ ही, उन्हें इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा कि खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इसके अलावा, भड़काऊ भाषण को लेकर कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई हैं।