नोएडा स्थित सेक्टर 16 में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे छेनू गैंग का शातिर बदमाश दानिश पुलिस की गोली से घायल हो गया। वहीं एक बदमाश फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घायल दानिश उर्फ़ चीता के पास से चोरी के चार मोबाइल फोन, एक बाइक और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में दानिश के खिलाफ कुल 21 मुक़दमे दर्ज हैं।

बता दें कि दानिश छेनू गैंग का बदमाश है, जो नोएडा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। शुक्रवार सुबह पुलिस को इसके बारे में इनपुट मिला और थाना सेक्टर 20 की पुलिस सेक्टर 16 में बिजली घर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार संदिग्ध आते हुए दिखे और पुलिस ने इन्हें रोका। लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमे दानिश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं पर गिर गया। वहीं उसका एक साथी फरार हो गया।

वहीं इस एनकाउंटर पर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा, “दानिश के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लूट के 20 से अधिक मुक़दमे दर्ज थे। शुक्रवार सुबह यहां ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास पुलिस चेकिंग की गई और दानिश को देख लिया गया था लेकिन वह मौके से फरार हो गया। घटनाक्रम को लेकर आसपास की पुलिस चौकियों को अलर्ट किया गया था।”

आशुतोष द्विवेदी ने आगे बताया कि ब्रह्मपुत्र मार्केट पुलिस चौकी, अट्टा और सेक्टर 18 पुलिस चौकियों की टीमों ने उसका पीछा किया और वह सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी में पहुंच गया, जहां बिजली घर के पास गोलीबारी हुई। दानिश ने भागने के लिए पुलिस टीमों पर गोलियां चलाईं लेकिन वह जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया।

पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने उसके सहयोगी का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है जो आज सुबह उसके साथ था, लेकिन फरार हो गया था। लेकिन उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। दानिश के पैर में गोली लगी है, इसलिए इलाज के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई है।