Purvanchal Expressway Collapsed in Heavy Rain: उत्तर प्रदेश में बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। बुधवार को 12 घंटे से अधिक बारिश हुई और इसके कारण गुरुवार रात सुलतानपुर के हलियापुर के पास एक्सप्रेस-वे की सड़क धंस गई। इस कारण सड़क पर करीब 12 फीट गहरा गड्ढा हो गया। वहीं इस गड्ढे में एक कार चली गई, लेकिन कार सवार बाल-बाल बच गए। हालांकि लोगों को मामूली चोटें आईं हैं।
जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, तुरंत यूपीडा की टीम और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। राहत-बचाव का कार्य शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अयोध्या जिले के कुमारगंज स्थित सौ शैय्या हॉस्पिटल पहुंचाया। तुरंत रूट को बदला गया क्योंकि गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी।
वहीं इस घटना से यूपीडा विभाग में हड़कंप मच गया। रात में ही यूपीडा ने क्रेन व जेसीबी को भिजवाया और फिर मरम्मत कार्य शुरू हो गया। शुक्रवार सुबह तक सड़क के गड्ढे को भर दिया गया। वहीं मौके पर हलियापुर पुलिस व यूपीडा के अधिकारी रात भर डटे रहे। बता दें कि एक्सप्रेसवे का लोकार्पण पिछले वर्ष नवंबर माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
सोशल मीडिया यूजर्स भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सरोज यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मात्र 10 महीने पहले उद्घाटन हुआ है। लखनऊ,बलिया,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा। अतिवृष्टि के चलते धंसा एक्सप्रेसवे। लगभग 15 फुट गहरा गड्ढा होने से आधा दर्जन वाहन हुए क्षतिग्रस्त। एक्सप्रेस वे पर वाहनों की दोनों तरफ लगी लंबी कतार।”
वहीं आजाद गांधी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “जुमला सरताज मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेस पहली बारिश भी नहीं झेल पाया? बारिश के दौरान एक्सप्रेस-वे धंस गया और सड़क पर करीब 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया। इन गड्ढों को देखकर लगता है की अपने चहेतों को टेंडर में खूब रेवड़ियां बाटी गईं है।”
स्वाति मिश्रा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “यूपी के नए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बारिश के बाद 15 फीट का गड्ढा हो गया। कई गाड़ियां टूटी-फूटीं। कुछ हफ्तों में ये पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का दूसरा बड़ा मामला है। अभी गड्ढा भर दिया गया है। एक वायरल वीडियो याद आया। देश बाद में सुरक्षित होगा, पहले गड्ढा सुरक्षित करो।”