भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चित्रकूट में चल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में 2024 को लेकर रणनीति बन रही है और इसमें बड़े-बड़े नेता हिस्सा ले रहे हैं। वहीं बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में ट्रांसफर, पोस्टिंग में धांधली और भ्रष्टाचार को छिपाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के माध्यम से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सुना है चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शायद इसमें भ्रष्टाचार व ट्रांसफ़र-पोस्टिंग की धाँधली को छुपाने, रूठों को मनाने, बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, टूटते बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे व महंगाई पर बहाने बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे भाजपाई जनता का सामना तो कर सकें।”
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा टूट गया था, जिसको लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष सरकार पर आरोप लगाता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ठीक से नहीं बना है और इसमें धांधली हुई है। हालांकि टूटी हुई सड़क को फिर से सही कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही आगरा एक्सप्रेस वे पर एक हाथी दिखा था, जिसको लेकर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था और आगरा एक्सप्रेस वे की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, “ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं। कहीं ग़लती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता। वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है?”
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर कई सोशल मीडिया यूजर उनपर तंज भी कस रहे हैं। प्रफुल्ल शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ट्विटर पर लिखने से बेहतर है कि कुछ सीखो उनसे। प्रशिक्षण शिविर सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतने की तैयारी है। लेकिन आपको क्या, आप तो EVM खराब है बोल कर अपने ही कार्यकर्ताओं को बहला लेते हो। एक भी चुनाव जीत कर दिखाया है आपने?”