Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन तैयारियों में जुट गए हैं। समाजवादी लोहिया वाहिनी के नेताओं और पदाधिकारियों ने यूपी के सभी 75 जिलों और 403 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचने के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। 9 अगस्त को प्रयागराज से शुरू हुई साइकिल यात्रा अब तक यूपी के नौ जिलों को कवर कर चुकी है, जो समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल पर बुन्देलखंड और पूर्वी यूपी के जिलों में लगभग 2,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है।

‘देश बचाओ, समाजवादी साइकिल यात्रा’ नाम से दो चरणों में होने वाली इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व अभिषेक यादव कर रहे हैं, जो समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पहला चरण 22 नवंबर को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 6 दिसंबर को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर लखनऊ से शुरू होगा और 26 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाप्त होगा।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अभिषेक यादव ने कहा, “यात्रा हमारे नेता अखिलेश यादव के निर्देश पर शुरू हुई। प्रयागराज से हम कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फ़तेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़ और फिर अमेठी गए। अब हम सुल्तानपुर पहुंच गये हैं। सुल्तानपुर से हम अयोध्या जिले और फिर पूर्वी यूपी के बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और अन्य जिलों में जाएंगे। इसके बाद हम पूर्व से मध्य यूपी की ओर जाएंगे और बाराबंकी और फिर लखनऊ पहुंचेंगे, जहां हमारी यात्रा का पहला चरण माननीय मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि पर समाप्त होगा।’

अभिषेक यादव ने कहा, ‘यह यूपी और देश में किसी द्वारा निकाली गई सबसे लंबी साइकिल यात्रा है। अब तक हम 2,000 किलोमीटर चल चुके हैं। आने वाले दिनों में हम पहले चरण में करीब 10,000 किमी की दूरी तय करेंगे। कुल मिलाकर हमारा लक्ष्य लगभग 25,000 किलोमीटर की दूरी तय करना है। हम साइकिल से दूरी तय कर रहे हैं, जो चुनौतीपूर्ण है।’ उन्होंने कहा कि हम लगभग 100 लोग हैं, जो साइकिल चला रहे हैं, जबकि अन्य पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों से हमारे साथ शामिल होते हैं और यात्रा में भाग लेते हैं।

हाल में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए गए अभिषेक यादव ने कहा, ‘हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं, और अपने पार्टी कैडर की मदद से हम मुख्य स्थानों पर छोटे कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हम राज्य और देश के लोगों के सामने आने वाले मुख्य मुद्दों के बारे में बात करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, हमारे देश के संविधान पर हमले और शिक्षा, रेलवे, हवाई अड्डों जैसे सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण के बारे में बात करते हैं। यादव ने कहा कि यात्रा को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बीजेपी सरकार की कार्यशैली से तंग आ चुके लोग यात्रा का काफी शानदार बता रहे हैं।